Who was Danish Zehen? Danish Zehen Death News, Ace of Space Contestant Danish Zehen Dies In Car Accident at Mumbai : True News India.

Danish Zehen Death News.

Youtuber danish zehen death, danish zehen age, danish zehen died, ace of space contestant danish zehen, danish zehen news in Hindi: True News India.

danish zehen True News India
Pic Credit danish zehen


दानिश जेहान (Danish Zehen) यूट्यूब (Youtube) का एक बेहद ही फेमस चेहरा था ।

आज सुबह मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला कि दानिश जेहान (Danish Zehen) अपने रिश्तेदार की शादी से वापस लौट रहे है तभी अचानक उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ (Danish Zehen Car Accident) और उनकी मौत (Death) हो गयी ।

कौन है दानिश जेहान ? Who is Danish Zehen ?


दानिश जेहान (Danish Zehen) यूट्यूब (Youtube) का एक बेहद ही फेमस चेहरा था । दानिश जेहान (Danish Zehen) अपनी यूट्यूब (Youtube) वीडिओज़ (Videos) को लेकर युवा जनरेशन में बहुत पॉपुलर थे ।

उनके यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) दानिश जेहान (Danish Zehen) पर 355K यानी तीन लाख 55 हजार से ज्यादा susbcriber भी थे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह युवा जनरेशन में काफी पॉपुलर (Popular) थे ।


यही नही दानिश जेहान (Danish Zehen) एमटीवी के शो Ace of Space के कंटेस्टेंट भी थे जिसके जरिये उन्होंने युथ जनरेशन के बीच काफी पॉपुलर हुए इसी के चलते वह इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी काफी पॉपुलर थे, जहाँ वह युथ जनरेशन को फ़िटनेस टिप्स दिया करते थे और उनको फिट रहने के लिए मोटिवेट करते थे ।

चाहे वह टी.वी, यूट्यूब ओर इंस्टाग्राम हो सभी जगह दानिश जेहान (Danish Zehen) ने अपनी फैन फॉलोइंग बनाई हुई थी जिसकी वजह से वह काफी पॉपुलर थे ।

अचानक हादसे में हुई उनकी मौत की खबर सुनकर (Death News) उनके परिवार से लेकर एमटीवी के शो Ace of Space के कंटेस्टेंट भी इस हादसे की खबर सुनकर काफी दुःखी है ।

दानिश जेहान के फैंस और बाकी लोग ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं । एमटीवी के शो Ace of Space की कंटेस्टेंट आकांक्षा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ”जिंदगी सच में अकल्पनीय है ।

हमने एक अच्छा इंसान और दोस्त खो दिया. दानिश..तुम सच में एक बेहतरीन इंसान थे । बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा इतनी बड़ी घटना समय से पहले हो गई है.” ।

Post a Comment

1 Comments