Happy Raksha Bandhan 2019 | रक्षा बंधन Essay in Hindi, Quotes, Wishes, Importance, Images, Muhurat.

Happy Raksha Bandhan 2019 | रक्षा बंधन Essay in Hindi, Quotes, Wishes, Importance, Images, Shubh Muhurat, Date, Whatsapp Status, SMS, Messages, History, Story, Rakhi: True News India Latest Blog.



Happy-Raksha-Bandhan-2019-images-quotes-Essay-in Hindi-Wishes-Importance-photos-picture-wallpapers-Shubh-Muhurat-Date-Whatsapp-Status-SMS-Messages-History-Story-Rakhi-True-News-India-Latest-Blog.
Happy-Raksha-Bandhan-2019-images-quotes-Essay-in Hindi-Wishes-Importance-photos-picture-wallpapers-Shubh-Muhurat-Date-Whatsapp-Status-SMS-Messages-History-Story-Rakhi-True-News-India-Latest-Blog.

Raksha Bandhan Date 2019 (2019 का रक्षाबंधन कब है)

जैसा की हम जानते है की पुरे विश्व में भारत (India) ही एक मात्र ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा त्यौहार मनाए जाते है। रक्षाबंधन (राखी का त्यौहार) भी उन त्योहारों में से एक है। इस वर्ष यानि 2019 में Raksha Bandhan date 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन मनाया जाएगा।  

Happy Raksha Bandhan Rakhi Subh Muhurat 2019 (रक्षा बंधन शुभ मुहरत).

जैसा की हम आज को बता चुके है कि इस साल रक्षाबंधन पर्व 15 अगस्त को है, यानि स्वतंत्रता दिवस के साथ भाई-बहन के प्यार का पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा नहीं है। इसलिए आप पुरे दिन में कभी भी राखी बांध सकते है। इस बार raksha bandhan पर कई ऐसे संयोग बनेंगे, जिससे इस पर्व का महत्व और बढ़ जाएगा।
ज्योतिषियो के मुताबित चार दिन पहले 11 अगस्त को गुरु मार्गी होकर सीधी चाल चलेंगे, जिसके चलते रक्षाबंधन पर लगभग 13 घंटे तक शुभ मुर्हूत रहेगा। जानकारी के मुताबित इस बार रक्षाबधन २०१९ पर दोपहर 1:43 से 4:20 तक राखी बांधने का विशेष फल मिलेगा। 

रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पांचांग 2019.

■ हिन्दू पंचांग के अनुसार रक्षा बंधन अनुष्ठान का शुभ समय- सुबह 05:53 से शाम 5:58.
■ अपराह्न मुहूर्त- दोपहर 1:43 से शाम 4:20.
■ पूर्णिमा आरंभ तिथि – दोहपर 3:45 (14 अगस्त).
■ पूर्णिमा समाप्त तिथि - शाम 5:58 (15 अगस्त).
■ भद्रा सम्पति: सूर्योदय से पहले।

Happy रक्षा बंधन का महत्व | Importance of Raksha Bandhan in Hindi |

रक्षाबंधन का यह त्योहार हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में एक है। इस दिन सभी बहनें सुबह-सुबह तैयार होकर राखी की थाली तैयार कर अपने भाइयों की दाहिनी कलाई में राखी बांधकर उनका टीका व् आरती करती है तथा उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई भी अपनी बहन का रक्षा का वचन देता है और साथ ही कुुछ उपहार भी देते है. तो दोस्तों यह था रक्षा बंधन का महत्व | Importance of Raksha Bandhan in Hindi |

रक्षा बंधन की कहानियां व इतिहास - Stories, Essay & History of Rakhi Festival.

वैसे तो रक्षाबंधन यानि (Rakhi Festival) को लेकर बहुत सी कहानियां प्रसिद्ध है परन्तु आज हम आप को 2 stories से परिचित करवाएंगे।



1. प्राचीन समय की बात है जब शिशुपाल और श्रीकृष्ण के बीच में युद्ध चल रहा था तो यद्ध के समय श्रीकृष्ण की तर्जनी (यानि सबसे छोटी ऊँगली) में चोट लग गई, तो द्रौपदी ने श्री कृष्ण जी के लहू रोकने के लिए अपनी साड़ी फाड़कर श्रीकृष्ण की उंगली पर बांध दी थी. जिससे कृष्ण ने चीरहरण के समय द्रौपदी की लाज बचाकर यह कर्ज चुकाया था. तभी से लोग भाई बहन के इस प्यार को राखी के त्योहार के रूप में मानने लगे.

लेकिन आप को बता दें की यह कथा वास्तविक नहीं है, हम आप को बतातेंगे वास्तविक कथा।


इस रक्षा बंधन पर जानिए द्रोपदी का चीर किसने बचाया था?


वास्तविक तथा यह है की द्रोपदी की साडी श्री कृष्ण जी ने नहीं बल्कि कबीर भगवन ने बड़ाई थी। एक समय की बात है जब द्रोपदी सुबह सुबह गंगा घात पर स्नानं (नहाने) गयी थी अपनी सखियों के साथ। उस समय कबीर साहेब जी लीलामय शरीर में उस गंगा घाट पर एक वृद्ध का रोल कर रहे था। तब अचानक द्रोपदी की नज़र उस महात्मा पर पड़ी तो उसने देखा की एक वृद्ध औरतो वाले घाट पर गलती से आ गया है। तथा यदि यह जयादा समय पानी में रहेगा तो बीमार होकर मर जाएगा, जैसे जैसे द्रोपदी घाट के पास आयी तो उसने देखा तो महात्मा तो निवस्त्र है।

Video Credit: SA News Channel.

उसी समय ही द्रोपदी जी ने आव देखा न ताव और अपनी साड़ी का लीर फाड़कर डाल दिया, फिर बाद में कबीर साहेब जी ने द्रोपदी जी को आशीर्वाद दिया की बेटी आज आप ने मेरी लाज बचाई है, भगवान आप की भी लाज बचाएंगे। आज आप के सारी तथा सामने है और आप सभी उससे परिचित है की जब द्रोपदी जी का चीर हरण हो रहा था उस समय उन्होंने सच्चे परमात्मा को याद किया था, तब उन्होंने ही उनकी लाज बचाई थी।



2. एक अन्य प्रचलित कहानी के अनुसार सिकंदर लोदी की पत्नी ने अपने पति के शत्रु पुरु को राखी बाँधी थी. पुरु एक शक्तिशाली हिंदू शासक था जो अपने प्राक्रम के लिए जाना जाता था. सिकंदर की पत्नी ने पुरु की कलाई में राखी बाँध कर अपना भाई बनाया था और युद्ध के समय सिकंदर को न मारने का वचन लिया था. पुरु ने भी अपनी बहन को दिए वचन का सम्मान करते हुए सिकंदर को जीवन दान दिया था.

Happy Raksha Bandhan 2019 Festival in Hindi |

हिन्दू श्रावण माह (जुलाई-अगस्त) के पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला यह त्योहार रक्षा बंधन भाई का बहन के प्रति गहन प्यार का प्रतीक है। रक्षाबंधन Festival पर बहनें भाइयों की दाहिनी कलाई में राखी बांधती हैं, उनका तिलक करती हैं और उनसे अपनी रक्षा का संकल्प लेती हैं। हालांकि रक्षाबंधन की व्यापकता इससे भी कहीं ज्यादा है। राखी बांधना सिर्फ भाई-बहन के बीच का कार्यकलाप नहीं रह गया है बल्कि अब राखी देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा, हितों की रक्षा आदि के लिए भी बांधी जाने लगी है। 



रक्षा बंधन पर जानिए इसका ऐतिहासिक महत्व ( Raksha Bandhan (Rakhi) Essay in Hindi. 


रक्षाबंधन का इतिहास हिंदू पुराणों की कथाओं में देखने को मिलता है। वामनावतार नामक पौराणिक कथा में रक्षाबंधन का प्रसंग है। कथा के अनुसार- राजा बलि ने यज्ञ संपन्न कर स्वर्ग पर अधिकार का प्रयत्‍‌न किया, तब देवराज इंद्र ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की। विष्णु जी वामन ब्राह्मण बनकर राजा बलि से भिक्षा मांगने पहुंच गए। गुरु के मना करने पर भी बलि ने तीन पग भूमि दान कर दी।

Read Also| Guru Purnima Essay in Hindi: Quotes, Speech, Story, 16 July 2019.


जिसके बाद वामन भगवान ने तीन पग में आकाश-पाताल और धरती नाप कर राजा बलि को रसातल में भेज दिया। उसने अपनी भक्ति के बल पर विष्णु जी से हर समय अपने सामने रहने का वचन ले लिया। लक्ष्मी जी इससे चिंतित हो गई। नारद जी की सलाह पर लक्ष्मी जी बलि के पास गई और रक्षासूत्र बांधकर उसे अपना भाई बना लिया। बदले में वे विष्णु जी को अपने साथ ले आई।


Raksha Bandhan Quotes, Wishes, Whatsapp Message (SMS) for Brother & Sister in Hindi & English.


"Celebrating the Holy bond of trust and togetherness~Happy Raksha Bandhan Quotes"!


Happy Raksha Bandhan to the best brother & Sister in the world~ Raksha Bandhan Wishes Whatsapp Status.

"I have the loveliest & sweetest brother in this world, Thanks for being the best one!!" Raksha Bandhan Messages (SMS).

"The one who is reading this message is very close to my heart & I love him the most."~ Raksha Bandhan Wishes Quotes. 

"It is all blue, the sky is hue, dear darling brother, I love you." Happy Rakshabandhan Quotes for borther & siter.


आया राखी का त्यौहार,छाई "खुशियों की बहार। एक रेशम की डोरी से बाँधा, एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|"रक्षाबंधन कोट्स
"साथ पले और साथ बड़े हुए,खूब मिला बचपन में प्यार,भाई-बहन का प्यार बढ़ाने"।
"सूरज की तरह चमकते रहो,फूलों की तरह महकते रहो.यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो"


चन्दन की डोरी, फूलों का हार,आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,जिसमें झलकता है भाई –रक्षाबंधन Wishes.  


"जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,हर परेशानी में उसके साथ होता है.लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है"|


निष्कर्ष: आज यह त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान है और हर भारतवासी को इस त्योहार पर गर्व है। लेकिन भारत में जहां बहनों के लिए इस विशेष पर्व को मनाया जाता है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बहनों को गर्भ में ही मार देते हैं। अगर हमने कन्या-भ्रूण हत्या पर जल्द ही काबू नहीं पाया तो मुमकिन है एक दिन देश में लिंगानुपात तेजी से घटेगा और सामाजिक असंतुलन भी।

Post a Comment

20 Comments

  1. you can take idea of your good or bad time with the help of Today Drik Panchang which is really helpful portal for everyone. get a complete review of Today Drik Panchang to live a better life style. subscribe Today Drik Panchang for more.

    ReplyDelete
  2. you can take idea of your good or bad time with the help of Today Drik Panchang which is really helpful portal for everyone. get a complete review of Today Drik Panchang to live a better life style. subscribe Today Drik Panchang for more.

    ReplyDelete
  3. Rahukaal or Rahukalam is considered most inauspicious time of the whole day Rahu Kalam Time in jaipur.
    Our Rahu Kaal below is accurate Jaipur Rahu Kalam Time in Your City Rahu Kaal calculated for your City.

    ReplyDelete
  4. when rahu kaal is in 2020 any one can tell me drik panchang

    ReplyDelete
  5. Wonderful blog.If you are looking to send the most amazing rakhi gifts for your lovely brother then 1800giftportal is the best choice for you. send rakhi to Australia | send Rakhi Gifts to Australia | send rakhi to uk

    ReplyDelete
  6. Lovely Quotes for Raksha Bandhan. Very useful.

    ReplyDelete
  7. Hi All this is amazing quotes. Loved it.
    How to get SSL/TSL for free ?
    Below is mine

    http://www.ardigitalcards.com/Raksha-Bandhan-2020/Raksha-Bandhan.php

    ReplyDelete
  8. Raksha Bandhan 2020[Hindi]: रक्षाबंधन पर जानिए कौन है हमारा वास्तविक रक्षक? |
    Raksha Bandhan 2020[Hindi] Give this gift to your sister on Rakshabandhan

    ReplyDelete
  9. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  10. Dearest sister, first of all a very "Happy Raksha Bandhan ". This Raksha Bandhan I promise I will always hold your back. Whenever you turn back, you will find me always

    ReplyDelete
  11. Treks Himalaya an indoor trekking and outside excursions operative corporation takes you that similar way to guarantee you has a memorable outing that you have been dreaming is a section of your choice. We have three days to 30 days of Nepal trekking to select however it relies on your timetable. We constantly appreciate our responsibility to continuously celebrate your Nepal holiday. Whether you are searching for a quiet gateway, a memorable time out with a household or an interesting nature. We provide you with the first-rate revolutionary records and itinerary main targeted and modified as per your requirements. It is widespread to memorize, though, it necessitates an ample stage of bodily homework and ought to remember that there is additionally a psychosomatic assurance in taking walks in mountains. We strive to motivate Nepal to the exterior world whilst striving to shield an aged culture as properly as preserve the environment for technology to come. We specialize in organize Nepal travel activities excursion such as:- Trekking, Helicopter Tour, Peak Climbing, Mountain Flight, Honeymoon Tour, Sightseeing, Rafting, Jungle Safari, Pilgrim’s Tour, Hotel Reservation, Air Ticket, Tibet and Bhutan Tour many more your vacation desire. We dedicated ourselves to require every step essential to produce you and ability you'll dotingly recall upon not kind what it price you, as you will be revenant a we tend healthier person choked with reminiscences. Trekking and tours company in Asian nations that's terribly believable, accountable and absolutely offers personage, group, tailored travel and trekking excursions in Nepal. If you'd wish for an individual period of time information of trekking and visiting destinations of various a part of Nepal likewise as tours to Asian countries and destination Tibet and Bhutan during a secure and safe mode, then we are the actual agency for you. Our trekking tours team involve information from all side of country, the large historical sites, natural beauteousness and wildlife, most prominently, they offer you the chance to urge with native folks to envision their custom 1st hand exotic pleasant excitement of charming discovery trip with us in Nepal for your fully satisfaction trip. https://www.trekshimalaya.com

    ReplyDelete
  12. hey check here some more exiting gifts for your loved one

    https://www.giftsgoody.com/

    ReplyDelete
  13. Thanks For Sharing The Amazing content. I Will also share with my friends. Great Content thanks a lot.

    love status in english
    Sarkari Result

    ReplyDelete
  14. आपकी पोस्ट बहुत लोगों के लिए हेल्प करेगी। लेखक को बहुत-बहुत धन्यवाद Very good information Happy Raksha Bandhan

    ReplyDelete