Election Results 2019 Live Updates News: Lok Sabha Election Result in Hindi India.

Lok Sabha Election Result 2019 live News update: BJP को बहुमत, कांग्रेस 91: True News India.


Lok Sabha-Election-Result-2019-live-News-updates-BJP-NDA-images-photo-picture-को-बहुमत-कांग्रेस-91-True-News-India-Hindi-news
Lok Sabha-Election-Result-2019-live-News-updates-BJP-NDA-images-photo-picture-को-बहुमत-कांग्रेस-91-True-News-India-Hindi-news


आज सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव रुझानों में मोदी लहर स्पष्ट नजर आ रही है। अब तक सुबह 12 बजे तक 542 में से 511 सीटों के रुझान आ चुके हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने रुझानों में अपने बल पर 338 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत हासिल कर लिया है। कांग्रेस का प्रदर्शन एक बार फिर से निराशाजनक रहा है और यह पार्टी अब तक केवल 92 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं।

यदि बात जाये की उत्तर प्रदेश की तो Utter Pradesh में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी का महागठबंधन भी सफल नहीं हुआ है। महागठबंधन को राज्य की 15 सीटों पर ही बढ़त है। वही पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 20 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है, यहाँ मोदी लहार नज़र नहीं रा रही है। अगर बात की जाये south india की तो तमिलनाडु में द्रमुक 2० सीटों पर बढ़त हासिल कर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।


बिहार में भाजपा की सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) 15 पर और लोक जनशक्ति पाटीर् पांच पर आगे चल रही है। महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिव सेना भी 18 सीटों पर बढ़त लेकर शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है। आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस का प्रदर्शन भी बेहतर है। पाटीर् अब तक 19 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने 11 सीटों पर बढ़त हासिल कर अपने सभी विरोधी दलों को काफी पीछे छोड़ दिया है। 

Lok Sabha Election Result 2019 की शुरुआत ‘पोस्टल बैलेट से हुई.


Lok Sabha Election Result 2019गिनती की शुरुआत ‘पोस्टल बैलेट’ से हुई। अपने निर्वाचन क्षेत्र से दूर तैनात सेना, सशस्त्र बलों, पुलिस जवान और विदेश में भारतीय दूतावास में तैनात अधिकारी पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करते हैं। देश भर में 18 लाख मतदाता पोस्टल बैलेट के लिए पंजीकृत हैं। यूपी-बंगाल के नतीजों पर रहेंगी नजरें: 542 सीटों के लिए मतगणना के दौरान निगाहें इस बात पर होंगी कि यूपी में भाजपा और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 2014 के चुनाव के जीत के रिकार्ड को बरकरार रख पाती हैं या नहीं। मतदान के दौरान दोनों राज्यों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है 

Lok Sabha Election Result 2019 StateWise in Hindi.


अभी तक आये रुझानों से यह साफ़ हो गया है की एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. आप को बता दें की साल 2014 में, नरेंद्र मोदी की BJP ने लोकसभा की 543 में से 282 सीटें जीती थी. लेकिन इसबार बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े 272 को आसानी से पार कर लिया है. आप को बता दें की लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 11 अप्रैल को 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था.




Video Credit: News 18 Hindi.

दूसरे चरण (18 अप्रैल) और तीसरे चरण के मतदान (23 अप्रैल) में लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं चौथे चरण (29 अप्रैल) में 64 प्रतिशत और 6 मई को हुए पांचवें चरण के मतदान में 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद 12 मई को हुए छठे चरण में 63.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. आज इलेक्शन रिजल्ट २०१९ के लिए वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हो गई है.

Lok Sabha Election Result 2019 ताज़ा की जानकारी।


लद्दाख:  सीट से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार जामयंग शेरिंग नामग्याल को पीछे कर अब निर्दलीय उम्मीदवार सज्जाद हुसैन आगे चल रहे हैं.


ओडिशा: बीजेपी उम्मीदवार जय पांडा ओडिशा के केंद्रपारा लोकसभा सीट से 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं.


महाराष्ट्र-बारामती से एसीपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले आगे चल रही हैं.


बीजेपी 337  सीटों पर आगे, कांग्रेस 91 सीटों पर आगे.


पश्चिम बंगाल: में ममता बनर्जी की पार्टी टीएसी 24 सीटों पर बढ़त बनाये हुए  है. जबकि बीजेपी 17 सीटों पर और कांग्रेस 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.




उत्तर पूर्वी दिल्ली (Delhi): लोकसभा सीट पर बीजेपी के मनोज तिवारी आगे है.


उत्तर प्रदेश: सहारनपुर लोकसभा सीट से गठबंधन के उम्मीदवार हाजी फजलुर्रहमान आगे चल रहे हैं. 


हरियाणा की हिसार से बीजेपी आगे चल रही है.


Lok Sabha Election Result 2019 Seat Wise in Hindi.



BJP: 339
Congress: 92
Others: 111

Post a Comment

2 Comments

  1. Hello i am here to say a big thank you to my doctor DR OLU who helped me enlarge my penis.i have never had a happy relationship in my life because of my inability to perform well due to my small penis, due to frustration,i went online in search of solution to ending my predicament and than i came across testimony on how DR OLU has helped them, so i contacted him and he promised to help me with penis enlargement,i doubted at first but i gave him a trial and he sent me the product which i used according to his prescription and in less than a week,i saw changes in my penis and it grow to the size i wanted and since then,i am now a happy man and no lady complains again about my penis.if you also need the services of my doctor,you can also contact his whataspp is +2348140654426


    All thanks to you doctor olu

    ReplyDelete
  2. HELLO EVERYONE.. FEW MUNINETS TO REDY THIS INFOR ON HERPES CURE 2018..
    2017 MY MOTHER WAS DIAGNOSED OF HERPES/ KNOWN AS GENITAL WARTS ,I SPENT A LOT OF MONEY ON HER MEDICATION TILL A POINT I EVEN LOST HOPE,BECAUSE MY MOTHER WAS GRADUALLY DYING AND LOST HER MEMORY TOO, I WAS SO DESPERATE TO GET MY MOTHER BACK TO NORMAL, ONE DAY MY UNCLE WHO LIVES IN LONDON UNITED KINGDOM TOLD ME ABOUT DR OLIHA ,WHO HELPED HIM GET RID OF HERPES /GENITAL WART WITH HERBAL MEDICINE AND HIS HERBAL SOAP ,I WAS SO SHOCKED WHEN HE TOLD ME ABOUT THIS ,ALTHOUGH I NEVER BELIEVE IN HERB BUT, I KEEP TO BELIEVE BECAUSE MY UNCLE CAN'T TELL ME LIES WHEN IT COMES TO HEALTH CONDITION I CONTACTED DR OLIHA VIA HIS EMAIL; OLIHA.MIRACLEMEDICINE@GMAIL.COM , YOU CAN TALK TO HIM VIA CALL OR WHATSAPP MESSENGER ON +2349038382931 , HE REPLIED AND ASK ME TO SEND MY HOME ADDRESS AND MY MOTHER'S DETAIL AND THEN I PURCHASED THE HERBAL MEDICINE,SENT ME THE HERBAL MEDICINE THROUGH COURIER SERVICE, WHEN I RECEIVED THIS HERBAL MEDICINE USED IT FOR 2 WEEKS, AND 4 DAYS OF USAGE THE WARTS FELL OFF, MY MOTHER I NOW TOTALLY CURED AND MY MOTHER IS LIVING FREE AND HAPPY AGAIN. YOU CAN TALK TO DR VIA HIS MOBILE NUMBER OR WHATS APP HIM ON +2349038382931.ALL THANKS TO DOCTOR DR OLIHA  

    ReplyDelete