India vs Australia, IND vs AUS, Live Score and Highlights of Perth Test Cricket : True News India.

India vs Australia Perth test Cricket.

India vs Australia, IND vs AUS Perth Test Highlights and Live Score, Virat Kohli, David Paine Arvind Pujara, Ravichandran Ashwin, Jasprit Bumrah, Perth Test Cricket: True News India.

India vs Australia Perth Test Cricket : True News India.

India vs Australia Perth Test Cricket : True News India.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच आज से शुरू हुए पर्थ (Perth) स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच में में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी से शुरुआत करि । ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम ने एडिलेड टेस्ट मैच की गलतियों से सबक लेकर मैच में जबरदस्त पकड़ बनाने की शुरुआत  शुरू से करी । एरोन फिंच ओर मार्क्स हैरिस ने अर्धशतक जड़कर टीम को सटीक ओर सतर्क शुरुआत दिलाने में कामयाबी हासिल करी ।

हालांकि दिन के खेल खत्म होते होते ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम ने 277 बनाकर 6 विकेट पहले दिन ही गवां दिए लेकिन टीम को एक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग आर्डर इससे सही से संभाल नही पाया और दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम लडख़ड़ाई नजर आयी ।

सधी शुरुआत दिलाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी की साझेदारी को तोड़ने का काम इंडिया (India) के नए गेंदबाज हनुमा विहारी ओर जसप्रीत बुमराह ने किया है मार्क्स हैरिस को 70 रनों (बॉल-141) पर हनुमा विहारी ने अजिंक्या रहाणे के कैच आउट करवाकर टीम को पहली सफलता दिलवाने में कामयाबी हासिल करि

वही दूसरे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच को 50 रन (बॉल - 105) पर जसप्रीत बुमराह ने एलबीडबल्यू आउट कर उनका विकेट हासिल किया । इसके बाद एक एक कर ऑस्ट्रेलिया टीम का बेटिंग आर्डर बिखरता चला गया कभी टीम संभलती दिखी तो कभी लड़खड़ाती हुए ।

इन दोनों के बाद बैटिंग करने आये ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 5 रन ( बॉल 38 ) पर उमेश यादव की बॉल पर ऋषभ पंथ को कैच दे बैठे , इनके बाद आये पीटर हेंडसकोब 7 रन (बॉल 16) पर ईशांत शर्मा की बॉल पर इंडिया (India) टीम के कैप्टेन विराट कोहली को कैच देकर आउट हुए, यह कैच भी देखने लायक था ।

इसके बाद शॉन मार्श ओर ट्रेविस हेड ने से टीम को संभालने की कोशिश करि लेकिन उनकी कोशिश ज्यादा देर तक कामयाब नही हो पाई ओर शॉन मार्श 45 रन बॉल 98 पर अपना विकेट हनुमा विहारी के हाथों आउट हुए,फिर उनके बाद ट्रेविस हेड भी 58 रन बॉल 80 पर इशांत शर्मा का शिकार हुए ।

दिन का खेल खत्म होते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पेट कम्मिन्स 11 रन ओर ऑस्ट्रेलिया टीम के कैप्टेन टीम पैन 16 रन बनाकर क्रीज पर रहे ।

वही इंडिया (India) टीम की ओर से बॉलिंग करते हुए इशांत शर्मा ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए, जसप्रीत बुमराह ने 41 रन देकर 1 विकेट, उमेश यादव ने सबसे ज्यादा रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया
वही हनुमा विहारी ने महत्वपूर्ण 2 विकेट अपने नाम किया ।

Post a Comment

5 Comments