Republic Day Sale 2019: News Blog.
रिपब्लिक डे (Republic Day) से पहले ई-कॉमर्स कंपनियां (E-commerce Companies) फ्लिपकार्ट (Flipkart) ओर ऐमाजॉन (Amazon) अपनी-अपनी तरफ से 20 से 23 जनवरी के बीच Republic Day Sale 2019 का आयोजन करने जा रही हैं। True News India.
फ्लिपकार्ट (Flipkart) अपनी सेल को 20 से 22 जनवरी के बीच रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale 2019) के नाम से अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हर छोटे बड़े सामान पर छूट देगा। चाहे वह मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, टीवी, एलईडी, फैशन, ग्रोसरी आदि ।
वही दूसरी तरफ ऐमजॉन (Amazon) 20 से 23 जनवरी के बीच द ग्रेट इंडियन सेल (The Great Indian Sale) के नाम से अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हर छोटे बड़े सामान पर छूट देगा।
अगर आप फ्लिपकार्ट और अमेज़न से ऑनलाइन पेमेंट करेंगे तो आपको एक्स्ट्रा 10 फीसदी डिस्काउंट भी मिलेगा । लेकिन डिस्काउंट सिर्फ चुनिंदा बैंकों पर ही मिलेगा । फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) डेबिट, क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं या ईएमआई लेते हैं तो आपको 10 फीसद डिस्काउंट मिलेगा। ऐसा ही ऑफर है अमेज़न (Amazon) पर भी जहाँ आप HDFC के डेबिट, क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं या ईएमआई लेते हैं आपको 10 फीसद डिस्काउंट मिलेगा।
फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल (Flipkart Republic Day Sale 2019) की कुछ शानदार डील्स फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में स्मार्टफोन्स पर 2 से 3 हजार तक डिस्काउंट मिल जाएगा।
At the RIGHT sale, you can never make a wrong choice! Grab amazing offers on Lipsticks and enjoy #YourRightToTheRightSale this Republic day sale from 20th to 22nd January.— Flipkart (@Flipkart) January 18, 2019
शयोमी से अभी हाल ही में अलग हुए रेडमी कंपनी के स्मार्टफोन्स पर आपको छूट देखने को मिलेगी रेडमी नोट 6 प्रो (4GB + 64GB) वाला मॉडल 12,999 की कीमतों पर मिलेगा जबकि (6GB + 64 GB) वाला मॉडल आपको 15,999 की कीमत में आराम से मिल जाएगा।
शाओमी (Xioami) का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Poco F1 फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में आपको (6GB+64GB) स्टोरेज वाला वेरिएंट 18,999 रुपये में मिलेगा। वही (6GB+128GB) स्टोरेज वेरियंट 21,999 रुपये में मिलेगा। ओर (8GB+256GB) वाला स्टोरेज वेरियंट 25,999 रुपये में मिलेगा।
8 महीने पुरानी स्मार्टफोन कंपनी भी Realme भी सेल के दौरान अपने स्मार्टफोन्स पर छूट देगी।जैसे
Realme 2 Pro (4GB+64GB) वाला वैरिएंट आपको 12,990 की कीमत पर मिलेगा। Realme C1 (2GB+16GB) वाला वैरिएंट आपको 6,999 में मिलेगा और Realme 2 (3GB+32GB) वाला वैरिएंट आपको 9,990 की कीमत पर मिल जाएगा ।
वही नोकिया का 5.1 प्लस (3GB+32GB) वाला वैरिएंट आपको 9,999 रुपये में आपको मिलेगा। यह अपनी कीमत पर सभी स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने वाला नोकिया का अभी तक का बेस्ट ओर कम किमत वाला फ़ोन साबित हुआ है। जिसमे आपको ग्लॉसी डिज़ाइन, नोंच, एंड्रॉयड वन, और एक काफी तेज मीडियाटेक का हेलिओ P60 प्रोसेससेर देखने को मिलता है। वही नोकिया का ही 6.1 प्लस (4GB+64GB) वाला वैरिएंट 14,999 रुपये में खरीद सकते है।
ओप्पो के स्मार्टफोन पर भी आपको डिस्काउंट देखने को मिलेंगे।
ओप्पो F9 (4GB+64GB) वाला वैरिएंट आपको 12,999 रुपये में मिलेगा। इसकी ऑरिजनल प्राइस 21,990 रुपये है।
सैमसंग के स्मार्टफोन्स की बात करे तो फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान इनके स्मार्टफोन्स पर भी आपको कुछ छूट देखने को मिलेगी। जैसे सैमसंग गैलेक्सी ऑन 6 स्मार्टफोन (4GB+64GB) 9,990 रुपये में मिलेगा। इस फोन की ऑरिजनल प्राइस 15,490 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी S8 सेल के दौरान 30,990 रुपये में खरीदा में सकते है।
इन सभी के अलावा Asus के Zenfone Max Pro M1 पर भी आपको छूट देखने को मिलेगी। यह स्मार्टफोन अपनी कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन अभी तक रहा है। बाकी Honor, Vivo , Google Pixel 2XL, 3XL, आदि स्मार्टफोन्स पर भी आपको छूट देखने को मिलेगी।
अमेज़न ग्रेट इंडियम सेल (Amazon Great Indian Sale) पर मिलने वाली कुछ खास डील्स।
रिअल्मी (Realme) के स्मार्टफोन्स की बात करे तो अभी दो महीने पहले लांच हुआ Realme U1 स्मार्टफोन आपको इस सेल के दौरान (3GB+32GB) स्टोरेज वाला फ़ोन 10,999 की कीमत में मिलेगा, जबकि इसकी ओरिजनल 12,999 रुपये है।
हुवावे के सब ब्रांड हॉनर (Honor) का हॉनर 8X (Honor 8X) स्मार्टफोन आपको (4GB+64GB) स्टोरेज वाला वैरिएंट 12,999 रुपये में मिल जाएगा । जबकि इसकी ओरिजनल प्राइस 14,999 रुपये है ।
शयोमी (Xioami) के स्मार्टफोन्स की बात करे तो सेल के दौरान शयोमी का Mi A2 स्मार्टफोन जो गूगल के एंड्रॉयड वन (Android One Programme) के साथ आता है । इस स्मार्टफोन के (4GB+64GB) स्टोरेज वाला वैरिएंट आपको 13,999 रुपये का मिलेगा । जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत 16,999 रुपये है।
वही रेडमी (Redmi) के स्मार्टफोन्स पर भी आपको कुछ छूट मिलेगी।
रेडमी Y2 (3GB+32GB) स्टोरेज वाला वैरिएंट आपको 7,999 में मिलेगा, जबकि सेल से पहले इसकी कीमत 8,999 रुपये थी ।
वीवो (Vivo) भी आपको इस सेल के दौरान अपने स्मार्टफ़ोन्स पर छूट देने वाली है। वीवो के वी 9 प्रो (V9 Pro) 6GB + 64 GB स्टोरेज वाला वैरिएंट 15,990 में मिलेगा ।
ओप्पो (Oppo) के फ्लैगशिप स्मार्टफोन ओप्पो R17 (Oppo R17) आपको 31,990 की कीमत में मिलेगा । जबकि लांच के दौरान इस स्मार्टफोन की कीमत 45,990 थी । यह ओप्पो का अब तक का सबसे बढ़िया फ़ोन्स जो इस प्राइस पर सभी स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देता है ।
स्मार्टफोन्स के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान, फैशन ओर ग्रोसरी पर भी आपको डिसकाउंट मिलेंगे।
1 Comments
Very nice blog
ReplyDelete