Assembly Election Results 2018: True News India.
Breaking News: Assembly Election Results 2018, Live Updates, Madhya Pradesh (MP), Rajasthan, Telangana, Chhattisgarh, Mizoram, Sachin Pilot, Congress, Commission of India, Vidhan Sabha, Google News: True News India.
Assembly Election Results 2018: True News India. |
पहले के विधानसभा चुनावों में BJP राजस्थान में भारी बहुमत से जीती थी वही इस बार उसे काफी सीटों का नुकसान हुआ है । 2013 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार ने राजस्थान में 163 और कांग्रेस ने 21 सीटें जीती थी लेकिन इस बार 2018 के चुनावों में भाजपा को राजस्थान की जनता साफ-साफ नकारती दिख रही है ।
1. राजस्थान (Rajasthan).
कांग्रेस+ - 102 ( +81 )BJP - 72 ( -90 )
BSP - 6 ( +3 )
कुल सीटे 200 - वोट पड़े 199, बहुमत 100
कॉंग्रेस - पिछले चुनाव में 21 सीटे जीती थी
बीजेपी - पिछले चुनाव में 163 सीटे जीती थी
अन्य - पिछले चुनाव में 16
राजस्थान में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद आगे की रणनीति बनाने के लिए प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पांडे जी, पर्यवेक्षक श्री के सी वेणुगोपाल जी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की pic.twitter.com/7beRi40Nm7— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 11, 2018
2. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh).
मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटें हैं 2018 के इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इस बार 75 फीसदी ( Voting Percentage ) से ज्यादा लोगों ने मध्यप्रदेश में मतदान (Voting) किया । 2013 में मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में शिवराज सरकार को 165 सीटों के साथ जिताया था और कांग्रेस ने कुल 58 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार तस्वीर बिल्कुल ही बदल गयी है जहाँ कॉंग्रेस ने इस बार बड़ा उलटफेर कर BJP को हार का सामना करवा कुर्सी अपने पाले में कर ली है ।
मध्यप्रदेश
कांग्रेस - 116 ( +58 )
BJP - 104 ( -61 )
BSP - 3 ( -1 )
कॉंग्रेस - पिछले चुनाव में 58 सीटे जीती थी
बीजेपी - पिछले चुनाव मे 165 सीट जीती थी
अन्य - पिछले चुनाव में 7 सीटे
3. छत्तीसगढ़ (Chattisgarh).
छत्तीसगढ़ राज्य ( Chattisgarh State ) में कुल 90 सीटें हैं। छत्तीसगढ़ के पिछली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 49 और कांग्रेस ने 39 सीटें जीती थीं वही मायावती की पार्टी बसपा के खाते में एक ही सीट आई थी, लेकिन उस 1 सीट का वोट प्रतिशत 4.4% रहा था। इस बात जोगी की पार्टी और बसपा के बीच गठबंधन है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से अलग होकर जोगी ने 2016 में पार्टी बनाई थी लेकिन इस बार तो कांग्रेस ने रमन सरकार का सूपड़ा ही साफ कर छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत से सत्ता में वापसी करि है ।
इस बार छत्तीसगढ़ की जनता ने रमन सरकार को साफ-साफ नकार दिया ।
छत्तीसगढ़
कांग्रेस - 63 ( +24 )
BJP - 18 ( -31 )
BSP+ - 9 ( +8 )
कॉंग्रेस - पिछले चुनाव में 39 सीटे जीती थी ।
बीजेपी - पिछले चुनाव में 49 सीटे जीती थी ।
अन्य - पिछले चुनाव में 2 सीट
4. मिजोरम (Mizoram).
मिज़ोरम राज्य में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं।जनता की पुकार है, अब हमारी सरकार है, प्रचंड जीत का यह शंखनाद है#CongressWinsBIG pic.twitter.com/DvDTS5R467— Congress (@INCIndia) December 11, 2018
मिज़ोरम में 10 साल से कांग्रेस सत्ता रही इस बार उसकी सत्ता MNF ने अपनी तरफ कर ली और बहुमत के साथ मिज़ोरम में सरकार बनाकर कांग्रेस और बीजेपी दोनो को ही पछाड़ दिया । 2013 के विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस पार्टी (Congress Party) ने यहाँ कुल 34 सीटे जीती थी । वही एमएनएफ (MNF) को 5 और एमजेडपीसी को 1 सीट मिली थी। इस बार के चुनावों में भाजपा (BJP Party) ने यहां मिज़ोरम में हो रहे चुनाव की कमान असम (Assam) के मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा को दी थी, लेकिन इस बार भी BJP इस पूर्वोत्तर क्षेत्र के इकलौता राज्य में भी कमाल नही कर पाई । यहाँ भाजपा पिछले 10 साल से सत्ता में नहीं है ओर इस बार भी सत्ता उनके हाथ मे नही आई ।
मिज़ोरम
कॉंग्रेस - 5 ( -29 )
BJP - 1 ( +1 )
MNF - 26
कॉंग्रेस - पिछले चुनाव में 34 सीटे जीती थी
MNF - पिछले चुनाव में 5 सीटे जीती थी
अन्य - पिछले चुनाव में 1 सीट
5. तेलंगाना (Telangana).
तेलंगाना देश का हाल ही में बना राज्य है ।
आंध्र प्रदेश से अलग होकर नए राज्य बने तेलंगाना ( Telangana State ) में 2014 में पहली बार चुनाव हुआ था।
इस राज्य में कुल 119 सीटें हैं।
2014 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्र समिति ने 63, कांग्रेस ने 21, तेदेपा ने 15, एआईएमआईएम ने 7 और भाजपा ने 5 सीटें जीती थीं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ( Telangana Chief Minister ) के. चंद्रशेखर राव ने यहाँ छह महीने पहले ही विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी। जिसके चलते इस राज्य में जल्दी चुनाव हो रहे हैं।
2018 के इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और तेदेपा एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं।
तेलंगाना में TRS ने भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने का रुख साफ कर दिया और बाकी अन्य पार्टी असहाय ही रही ।
तेलंगाना - 119
TRS - 87 ( +24 )
कांग्रेस - 22 ( -15 )
BJP - 1 ( -4 ) TRS - 87 (-24)
TRS - पिछले चुनाव में 63 सीटे जीती थी
कांग्रेस - पिछले चुनाव में 21 सीटे जीती थी
अन्य - पिछले साल 35 सीट.
Read Also: Exit Polls 2018 Result Of Telangana, Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh, Mizoram: True News India
2 Comments
Freind must read this blog
ReplyDeletewhich is fully dedicated to Assembly Election Results 2018, Live Updates, Madhya Pradesh (MP), Rajasthan,Telangana, Chhattisgarh, Mizoram, Congress, Sachin Pilot : True News India.
ReplyDelete