George Fernandes Death.
George Fernandes death: Former Defence Minister Photos, Image, Picture |
अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की सरकार में पूर्व रक्षा मंत्री (Former Defence Minister) रहे जॉर्ज फर्नांडिस (George Fernandes) का लंबी बीमारी के बाद आज 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। News Blog Update via True News India.
पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीज (Former Defence Minister George Fernades) लंबे समय से बीमार थे। दिल्ली में उन्होंने अपनी आखरी सांस ली, जॉर्ज फर्नांडिस अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे।
जॉर्ज फ़र्नान्डिस (George Fernandes) का जन्म 3 जून 1930 को हुआ था।-वह श्रमिक संगठन के भूतपूर्व नेता,पत्रकार तथा भारतीय राजनेता थे। जॉर्ज फर्नाडीस राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य रह चुके थे। वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भारत के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में रक्षामंत्री, संचारमंत्री, उद्योगमंत्री, रेलमंत्री आदि के रूप में कार्य कर चुके थे। उन्होने समता पार्टी की स्थापना की थी।
When we think of Mr. George Fernandes, we remember most notably the fiery trade union leader who fought for justice, the leader who could humble the mightiest of politicians at the hustings, a visionary Railway Minister and a great Defence Minister who made India safe and strong.— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2019
जॉर्ज फर्नांडिस चौदहवीं लोकसभा में मुजफ्फरपुर से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के टिकट पर पहली बार सांसद चुने गए थे। सन 1998 से 2004 तक जॉर्ज फर्नाडिस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में रक्षा मंत्री में रहे थे। वह अपने राजनीतिक जीवन में 1967 से 2004 तक 9 लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने थे।
जॉर्ज फ़र्नान्डिस ने ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के अध्यक्ष के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने 1974 में रेलवे में हड़ताल कराई। 1974 की रेल हड़ताल के बाद वह कद्दावर नेता के तौर पर उभरे और उन्होंने बेबाकी के साथ इमर्जेंसी लगाए जाने का विरोध किया था।
1975 में इमरजेंसी के दौरान उस समय पीएम रहीं इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को चुनौती भी दी थी। इमर्जेंसी के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए जार्ज फर्नांडिस को पगड़ी पहन और दाढ़ी रख कर सिख का भेष धारण किया था जबकि गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में कैदियों को वह श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक सुनाते थे।
Video Credit: - NDTV
अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अमेरिकन कंपनी आईबीएम और कोका कोला को निवेश नियमों को उल्लंघन करने पर देश छोड़ के जाने के आदेश दिए थे। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रक्षा मंत्री रहे फर्नांडिस ने सेना के लिए कई बेहतरीन कदम उठाए थे। फर्नांडिस की तबीयत काफी समय से खराब थी।
1 Comments
Very sad��
ReplyDelete