Samsung Galaxy M Series vs Realme A1: True News India.
दोनो ही स्मार्टफोन कंपनी अपने-अपने स्मार्टफोन की लांच के लिए तैयार है। सैमसंग अपनी नई सीरीज को अमेज़ॉन (Amazon) पर लांच करने जा रहा है। वही रिअल्मी फिर एक बार फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर अपना स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
रियलमी ए1 (RealMe A1) की बात करे तो यह एक 10 हजार से नीचे की कीमत में लांच होने वाला बजट स्मार्टफोन हो सकता है। वही सैमसंग भी बजट सेगमेंट से लेकर मिड रेंज तक के गैलेक्सी एम सीरीज के तीन स्मार्टफोन फ़ोन लांच कर सकता है। जिनकी कीमत 9 हजार से लेकर 20 हजार तक जा सकती है।
There can be only one Real Boss! 😎#EntertainmentKaBoss is ready for its debut! Use your favourite bollywood dialogue to tell us how excited you are! pic.twitter.com/SGZtJmUgyZ— Realme (@realmemobiles) January 25, 2019
माना जा रहा है रिअल्मी ए1, रिअल्मी सी1 (Realme C1) और रिअल्मी U1 (Realme U1) के बीच का बजट सेंट्रिक फ़ोन होगा। जिसकी प्राइस और फीचर्स दोनों फ़ोन से मिलते जुलते होंगे। रिअल्मी सी1 (Realme C1) अभी कुछ महीनों पहले ही 7 हजार की प्राइस पर लांच किया गया था। जो रेडमी के रेडमी 6ए (Redmi 6A) के कॉम्पटीशन के लिए लाया गया। वही Realme U1 को मीडियाटेक हेलिओ पी70 के साथ 14 हजार की प्राइस रेंज में लांच किया गया था।
दोनों ही फ़ोन मार्किट में कोई पोजीशन नही बना पाए, क्योंकि दोनों ही फ़ोन्स में कुछ न कुछ कमियां रह गयी थी। लेकिन अब माना जा रहा है कि उन्ही कमियों को दूर करता हुआ रिअल्मी ए1 पूरी करेगा। वैसे यह तो 28 जनवरी को पता ही चलने वाला है कैसा स्मार्टफोन होगा रिअल्मी ए1, रिअल्मी ब्रांड के सीईओ माधव सेठ (CEO Madhav Seth) ने यह भी बताया कि वह 2019 में क्वार्टर 1 और क्वार्टर 2 में कुछ और रिअल्मी ब्रांड के स्मार्टफोन लॉन्च कर सकते है।
सैमसंग भी अपनी नई एम सीरीज में के तीन स्मार्टफोन्स लांच करेगी। जिनके नाम पहले से ही सैमसंग की तरफ से कन्फर्म हो चुके है गैलेक्सी एम10, एम20 और एम30 के नाम से जिनकी कीमत के बारे में कुछ लीक्स सामने आये है। इस नई सीरीज के बारे में आईये कुछ जानते है।
One day to go! Are you excited?Want to be the first one to get your hands on the new #GalaxyMSeries?Get Notified on Amazon https://t.co/ftaDRumOh4 & Samsung https://t.co/LA7Jb9pjhK #IMPOWERD pic.twitter.com/P2mRF93ZIB
— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) January 27, 2019
सैमसंग गैलेक्सी एम10 में आपको 6.2 इंच की इनफिनिटी वी नॉच डिस्प्ले मिलेगी। सैमसंग का खुद का Exynos 7872 प्रोसेसर होगा, 2GB व 3GB रैम मिलेगी। फोन में ड्यूल सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन में 3,400mAh की बैटरी होगी और चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एम10 (Samsung Galaxy M10) की प्राइस 9 हजार से 12 हजार के बीच हो सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी एम20
सैमसंग गैलेक्सी एम20 में आपको 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन मिलेगी। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प होंगे- 3+32 जीबी/ 4+64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट ड्यूल सिम को सपोर्ट के साथ माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करेंगे। इसमे आपको डुअल कैमरा सेटअप 13+5 मेगापिक्सेल एफ/ 1.9 अपर्चर का होगा एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा होगा। गैलेक्सी एम20 में वाइड एंगल शॉट एम20 फ़ोन के सेकंडरी कैमरे की मदद से अच्छे फ़ोटो भी शूट किए जा सकेंगे।
गैलेक्सी एम20 में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी होगी,बेंचमार्क लिस्टिंग से फोन में एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर होगा और यह फ़ोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसके ऊपर सैमसंग के खुद का कस्टम नया U1 यूआई होगा। गैलेक्सी एम20 की कीमत की बात करे तो इस फ़ोन के 3GB+32GB वाले वेरिएंट की बात करे तो 12,990 INR से शुरू हो सकती है। 4GB+64GB वाले वैरिएंट की कीमत 15,000 INR हो सकती है। वैसे भी 28 जनवरी को सैमसंग की नई एम सीरीज से पर्दा उठ जाएगा।
1 Comments
http://www.tipsreport.com/2019/01/modi-sarkar-ke-liye-musibat-bana-govansh-prem.html?m=1
ReplyDelete