Exit Polls 2018 Result Of Telangana, Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh, Mizoram : True News India

एग्जिट पोल (Exit Polls) के अनुसार "हाथ" करेगा "कमल" को साफ


Exit Polls 2018 Result (Election Exit Poll) of Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Telangana, Mizoram via True News India.

 Exit Polls 2018 Result Of Telangana, Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh, Mizoram : True News India
Exit Polls 2018 Result.

2018 में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Elections) के एग्जिट पोल ( Exist Poll ) के सर्व के अनुसार किसी राज्य (State) में कॉंग्रेस (Congress) जीत रही है तो किसी मे भाजपा (BJP) लेकिन पूरी तस्वीर तो 11 दिसंबर (11 December) को साफ होगी जब असली नतीजे देश की जनता के सामने आएगी ।

सभी पांच राज्यो के एग्जिट पोल (Exist Polls) के नतीजे (Results) कुछ इस प्रकार है ।


1) राजस्थान (Rajasthan)


एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में इस बार कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है । राजस्थान की जनता ने इस बार वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की सरकार को नकारा है ।
राजस्थान में इस बार के चुनावों में 200 में से कुल 199 सीटों पर वोटिंग हुई। 2013 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार ने राजस्थान में 163 और कांग्रेस ने 21 सीटें जीती थीं।
लेकिन इस बार 2018 के चुनावों में भाजपा को राजस्थान की जनता साफ-साफ नकारती दिख रही है ।
सर्वे के अनुसार नतीजे ( Exist Polls Survey ) इस प्रकार है
कुल सीटे 200 - वोट पड़े 199, बहुमत 100

कॉंग्रेस - इण्डिया टुडे ( 119-141 ) रिपब्लिक ( 137 ) एबीपी ( 101 ) टुडे चाणक्य ( 123 ) टाइम्स नाउ ( 105 )  औसत ( 125 )
पिछले चुनाव में ( 21 )

बीजेपी - इण्डिया टुडे ( 55-72 ) रिपब्लिक ( 60 ) एबीपी ( 83 ) टुडे चाणक्य ( 68 ) टाइम्स नाउ ( 85 )  औसत ( 70 )
पिछले चुनाव में ( 163 )

अन्य - इण्डिया टुडे ( 4-11 ) रिपब्लिक ( 2 ) एबीपी ( 15 ) टुडे चाणक्य ( 8 ) टाइम्स नाउ ( 9 )  औसत ( 4 )
पिछले चुनाव में ( 16 )

2) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)



एग्जिट पोल के अनुसार मध्यप्रदेश में भी इस बार किसी की बहुमत की सरकार बनती नही दिख रही है
मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटें हैं 2018 के इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इस बार 75 फीसदी ( Voting Percentage ) से ज्यादा लोगों ने मध्यप्रदेश में मतदान (Voting) किया । 2013 में मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में  2013 में भाजपा ने यहाँ 165 सीटे और कांग्रेस ने कुल 58 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार तस्वीर कुछ बदली-बदली सी नजर आ रही है लेकिन असली तस्वीर तो 11 दिसंबर को ही साफ होगी ।

एग्जिट पोल के नतीजें (Exist Polls Survey 2018 ) इस प्रकार है



कॉंग्रेस - इण्डिया टुडे ( 104-122 ) रिपब्लिक ( 98 ) एबीपी ( 126 ) टुडे चाणक्य ( 125 ) टाइम्स नाउ ( 89 )  औसत ( 110 )
पिछले चुनाव में ( 58 )

बीजेपी - इण्डिया टुडे ( 102-120 ) रिपब्लिक ( 118 ) एबीपी ( 94 ) टुडे चाणक्य ( 103 ) टाइम्स नाउ ( 126 )  औसत ( 111 )
पिछले चुनाव मे ( 165 )

अन्य - इण्डिया टुडे ( 4-11 ) रिपब्लिक ( 14 ) एबीपी ( 10 ) टुडे चाणक्य ( 2 ) टाइम्स नाउ ( 15 )  औसत ( 9 )
पिछले चुनाव में ( 7 )

2) छत्तीसगढ़ (Chattisgarh).


छत्तीसगढ़ राज्य ( Chattisgarh State ) में कुल 90 सीटें हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में 2018 के विधानसभा चुनावो के लिये यहां 12 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग हुई।
मध्यप्रदेश की तरह ही यहाँ की जनता ने इस बार चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मतदान के इस्तेमाल कर 76.35 फीसदी ( Voting Percentage 2018 ) तक मतदान करा । छत्तीसगढ़ के पिछली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 49 और कांग्रेस ने 39 सीटें जीती थीं वही मायावती की पार्टी बसपा के खाते में एक ही सीट आई थी, लेकिन उस 1 सीट का वोट प्रतिशत 4.4% रहा था। इस बात जोगी की पार्टी और बसपा के बीच गठबंधन है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से अलग होकर जोगी ने 2016 में पार्टी बनाई थी ।


एग्जिट पोल के नतीजे (Survey) इस प्रकार है



कॉंग्रेस - इण्डिया टुडे ( 55-65 ) रिपब्लिक ( 46 ) एबीपी ( 35 ) टुडे चाणक्य ( 50 ) टाइम्स नाउ ( 35 )  औसत ( 45 )
पिछले चुनाव में ( 39 )

बीजेपी - इण्डिया टुडे ( 21-31 ) रिपब्लिक ( 39 ) एबीपी ( 52 ) टुडे चाणक्य ( 36 ) टाइम्स नाउ ( 46 )  औसत ( 40 )
पिछले चुनाव में ( 49 )

अन्य - इण्डिया टुडे ( 4-8 ) रिपब्लिक ( 5 ) एबीपी ( 3 ) टुडे चाणक्य ( 4 ) टाइम्स नाउ ( 9 )  औसत ( 5 )
पिछले चुनाव में ( 2 )


4) मिजोरम.


मिज़ोरम राज्य में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं।
2018 के इस बार के चुनावों में यहां 28 नवंबर को वोटिंग हुई थी इस राज्य की खास बात यह है कि यहां 10 साल से कांग्रेस सत्ता में है। मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ललथनहवला तीन बार इस राज्य के मुख्यमंत्री (Chief Minister ) बन चुके है । 2013 के विधानसभा में कॉंग्रेस पार्टी (Congress Party) ने यहाँ कुल 34 सीटे जीती थी । वही एमएनएफ (MNF) को 5 और एमजेडपीसी को 1 सीट मिली थी। इस बार के चुनावों में भाजपा (BJP Party) ने यहां मिज़ोरम में हो रहे चुनाव की कमान असम (Assam) के मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा को दी है, जिनके नेतृत्व में पार्टी ने इसी साल त्रिपुरा में पहली बार जीत हासिल की थी। यह पूर्वोत्तर क्षेत्र का इकलौता राज्य है जहां भाजपा पिछले 10 साल से सत्ता में नहीं है।


एग्जिट पोल के नतीजे (Survey) इस प्रकार है.




कॉंग्रेस - रिपब्लिक ( 14-18 ) टाइम्स नाउ ( 16 )  औसत ( 17 )
पिछले चुनाव में ( 34 )

MNF - रिपब्लिक ( 16-20 ) टाइम्स नाउ ( 18 )  औसत ( 18 )
पिछले चुनाव में ( 5 )

अन्य - रिपब्लिक ( 3-7 ) टाइम्स नाउ ( 6 )  औसत ( 5 )
पिछले चुनाव में ( 1 )


5) तेलंगाना (Telangana).


तेलंगाना देश का हाल ही में बना राज्य है ।
आंध्र प्रदेश से अलग होकर नए राज्य बने तेलंगाना ( Telangana State ) में 2014 में पहली बार चुनाव हुआ था।
इस राज्य में कुल 119 सीटें हैं। यहां भी बीते शुक्रवार को वोटिंग हुई।
2014 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्र समिति ने 63, कांग्रेस ने 21, तेदेपा ने 15, एआईएमआईएम ने 7 और भाजपा ने 5 सीटें जीती थीं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ( Telangana Chief Minister ) के. चंद्रशेखर राव ने यहाँ छह महीने पहले ही विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी। जिसके चलते इस राज्य में जल्दी चुनाव हो रहे हैं।
2018 के इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और तेदेपा एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं।


एग्जिट पोल के नतीजे कुछ इस प्रकार है.



TRS - इण्डिया टुडे ( 79-91 ) रिपब्लिक ( 54 ) जन की बात ( 57 ) न्यूज़ एक्स ( 57 ) टाइम्स नाउ ( 66 )  औसत ( 64 )
पिछले चुनाव में ( 63 )

कांग्रेस - इण्डिया टुडे ( 21-33 ) रिपब्लिक ( 53 ) जन की बात ( 45 ) न्यूज़ एक्स ( 46 ) टाइम्स नाउ ( 37 )  औसत ( 42 )
पिछले चुनाव में ( 21 )

अन्य - इण्डिया टुडे ( 1-3 ) रिपब्लिक ( 12 ) जन की बात ( 17 ) न्यूज़ एक्स ( 16 ) टाइम्स नाउ ( 16 )  औसत ( 13 )
पिछले साल ( 35 )

एग्जिट पोल या सर्वे के नतीजे कुछ भी लेकिन इस बार कॉंग्रेस ( Congress ) भाजपा ( BJP ) और अन्य पार्टी ( Left Party ) में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, 2018 में पांच राज्यो में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे ( Election Results )  11 दिसंबर को साफ हो जाएंगे ।

Post a Comment

10 Comments

  1. BJP Jeete ya Congress lekin dono ne kaam to kuch karna nhi hai desh ki janta ke liye

    ReplyDelete
  2. Desh ki janta ke liye agar Congress ya BJP ne kaam kiya hota to desh ki janta inhe har election me badalkar nhi dekhti

    ReplyDelete
  3. Mere hisab se to in panch states ke election me ish baar congress jeet jayegi

    ReplyDelete
  4. BJP ke din aache nhi chl rhe hai aisa mujhe lagta hai

    ReplyDelete
  5. Ek baat to pakki hai kisi state me congress ki sarkar bne ya na bne lekin Rajasthan me to ish bar Vasundhara Raje ko krari haar ka samna krna pdega

    ReplyDelete