Urjit Patel resigns as the RBI Governor, PM Modi Tweets, New Delhi : True News India

RBI Governor Urjit Patel Resigns: True News India

Did you know that Urjit Patel resigns as the RBI Governor at New Delhi and PM Modi has Tweeted about it: True News India


New Delhi : आरबीआई (RBI) के एक ओर गवर्नर (Governor) उर्जित पटेल (Urjit Patel) ने दिया इस्तीफा ।
उर्जित पटेल से पहले आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने भी ऐसे ही इस्तीफा दिया था ।

आरबीआई (RBI) के गवर्नर (Governor) उर्जित पटेल (Urjit Patel) के कार्यकाल अभी पूरा होने के 9 महीने का वक्त था लेकिन उन्होंने इससे पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया उर्जित पटेल (Urjit Patel) ने अपने इस्तीफे के पीछे निजी वजह बताई है । लेकिन यह बात सही नही लग रही है कहा यह भी जाता रहा है कि गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit Patel ) और केंद्र की मोदी सरकार के बीच कई मुद्दों के बीच पहले से ही खींचतान ओर पर मतभेद की स्थिति बनी रहती थी ।


अब उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद इस खबर ने ओर जोर पकड़ लिया है । आरबीआई के गवर्नर (Governor) उर्जित पटेल ने अपने बयान में कहा, मैं व्यक्तिगत कारणों की वजह से तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. बीते वर्षों में आरबीआई में काम करना मेरे लिए गर्व की बात रही । इस दौरान आरबीआई (RBI) के अधिकारियों, प्रबंधन और स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला । मैं आरबीआई बोर्ड के सभी निदेशकों और सहकर्मियों का शुक्रिया अदा करता हूं'' ।

Urjit R. Patel: On account of personal reasons, I have decided to step down from my current position (RBI Governor) effective immediately. It has been my privilege and honor to serve in the Reserve Bank of India in various capacities over the years (File pic) pic.twitter.com/PAxQIiQ3hV
हालांकि उर्जित पटेल ( Urjit Patel) ने 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की थी । फिर इसके कुछ दिनों बाद ही आरबीआई की बोर्ड बैठक हुई और उसमे कहा गया कि उर्जित पटेल और सरकार के बीच जारी तनातनी खत्म हो गई है ।

आपको बता दें पिछले ही दिनों केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता के मसले उर्जित पटेल और केंद्र की मोदी सरकार के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गयी थी

कि उर्जित पटेल (Urjit Patel) और केंद्र सरकार (Central Government) के बीच पिछले दिनों केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता के मसले पर टकराव की स्थिति पैदा हो गई । खबर यह भी आई थी कि वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक कानून की धारा सात को लागू करने पर विचार विमर्श शुरू कर दिया । दरसल यह धारा सरकार को जनहित के मुद्दों पर रिजर्व बैंक गवर्नर को निर्देश देने का अधिकार देती है । उर्जित पटेल के इस्तीफे के कयास तो ओर भी लगाए जा रहे है लेकिन साफ-साफ अभी कुछ नही कह सकते है कि इस्तीफे की असल वजह क्या रही है ?

Post a Comment

4 Comments