UPSC EPFO Recruitment Exam Date
यूपीएससी ईपीएफओ (EPFO) भर्ती परीक्षा 09 मई 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले टेस्ट सेंटर को रिपोर्ट करना होगा। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए फेस मास्क, पर्सनल हैंडसेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी होगा।
UPSC EPFO Admit Card 2020: एग्जाम पैटर्न
- यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप और 2 घंटे की होगी।
- प्रत्येक प्रश्न एक-एक नंबर का होगा।
- पेपर कुल 300 सवाल पूछे जाएंगे।
- एग्जाम, हिंदी और अग्रेंजी मीडियम में आयोजित किया जाएगा।
UPSC EPFO Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड
- UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- UPSC EPFO लिंक पर क्लिक करें जो नए अनुभाग के तहत उपलब्ध है.
- एक नया पेज खुलेगा जहां UPSC EPFO Admit Card 2020 लिंक दिखाई देगा.
- लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
- आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
किस कैटेगरी के कितन पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक एनफोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट्स ऑफिसर के कुल पदों की संख्या 421 है. इनमें जनरल कैटेगरी के 168, ओबीसी के 116, ईडब्ल्यूएस के 42, एससी के 62 और एसटी कैटेगरी के 33 पद हैं. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
Also Read: Munshi Premchand Jayanti, Essay, Quotes, Story, Poem
इन बातों का रखें ध्यान
सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. वहां आपको परीक्षा के दौरान अपनाने वाले सभी निर्देश दिए गए होते हैं. कोरोना के कारण एग्जाम सेंटरों पर सख्त नियमों का पालन किया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर तय समय से 15 मिनट पहले पहुंचें और फेस मास्क जरूर पहनें. सोशल डिस्टेंसिंग का का पालन करें.
इन निर्देशों का पालन जरूरी
आयोग ने परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए कई निर्देशों के साथ-साथ कोविड-19 से सम्बन्धित निर्देश भी जारी किये हैं। इन निर्देशों का पालन किया जाना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है।
- सभी उम्मीदवारों के लिए मास्क पहनना / फेस कवर करना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों ने मास्क नहीं पहना होगा / फेस कवर नहीं किया होगा, उन्हें परीक्षा स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- भर्ती परीक्षा से जुड़े प्राधिकारियों द्वारा सत्यापन किए जाने पर उम्मीदवारों को मास्क हटाना होगा।
- उम्मीदवार अपने इस्तेमाल के लिए पारदर्शी शीशी (छोटे आकार की) में हैंड सैनिटाइजर ला सकते हैं।
- उम्मीदवारों को कोविड-19 के मानदण्डों को अनुपालन करते हुए, परीक्षा-स्थल के कक्षों तथा परिसर में सामाजिक दूरी और निजी साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा।
1 Comments
Movie Download Click here
ReplyDelete