Supreme Court verdict on Mumbai's Dance bar. News
Today, The Supreme Court verdict on Mumbai's Dance bar that Dance bar will Continue in Mumbai after following some Rules: Breaking News Blog: True News India.
नई दिल्ली : आज माननीय सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने डांस बार (Dance Bar) को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है, जिसके तहत एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई (Mumbai) में स्थित सभी डांस बार खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन डांस बार खोलने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तें भी रखी हैं।
Video Credit: NDTV India
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने डांस बार को खोलने के लिए कुछ शर्तें (Rules) इस प्रकार है :-
1. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, मुंबई में बार सिर्फ शाम 6:30 से रात 11:30 तक ही खुल सकते हैं।
2. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि डांस बार मे आये लोग डांसर को अलग से टिप दे सकते लेकिन डांसर पर पैसे नही उछाल सकते है । जिसकी जिम्मेदारी डांस बार (Dance Bar) मालिक की होगी।
3. सुप्रीम कोर्ट ने बार यानी जहाँ शराब परोसी जाती है उस जगह और डांसिंग एरिया को अलग रखने की शर्त रखी है।
4. सुप्रीम कोर्ट ने बार में अश्लील अंदाज में बार मे डांस नहीं करने की हिदायत भी दी ।
5. Supreme Court ने यह भी आदेश दिया कि डांस बार के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने की कोई जरूरत नहीं है । जबकि महाराष्ट्र सरकार ने डांस बार (Dance Bar) के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने की इजाजत कोर्ट से मांगी थी ।लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग को प्राइवेसी में दखल बताते हुए खारिज कर दिया।
6. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्कूल और धार्मिक स्थानों से एक किलोमीटर की दूरी या इससे ज्यादा मतलब तर्कसंगत दूरी होनी चाहिए।
दरसल इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने महाराष्ट्र सरकार के नए नियम और कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, महाराष्ट्र सरकार ने 2016 में मुंबई में डांस बार खोलने को लेकर कड़े नियम कर दिए थे ।
1. सीसीटीवी के जरिए डांस बार की लाइव स्ट्रीमिंग नजदीकी पुलिस थाने में की जाए।
2. डांस बार में सिर्फ चार लड़कियां ही बार गर्ल के तौर पर काम कर सकेंगीं।
3. डांस बार (Dance Bar) में काम करने वाली लड़कियों की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
4. डांस बार में ग्राहकों और लड़कियों के बीच 2 मीटर की दूरी होनी चाहिए।
वही डांस बारो पर पाबंदी 2016 में नही लगी बल्कि ऐसी पाबंदी 2005 में भी लगी थी, महाराष्ट्र सरकार ने डांस बार पर बैन 2005 में लगाया था। जिसके बाद 1.5 लाख लोग बेरोजगार हो गए थे, जिनमे से अधिकांश लड़कियां थी। बेरोजगार होने के बाद बार डांसरों ने देश के दूसरे राज्यों की ओर रुख किया, और बेरोजगारी के चलते वह सेक्स रैकेट में पकड़ी जाने लगी, सेक्स रैकेट में पकड़ी जाने वाली अधिकतर लड़कियां मुंबई की बार ही होती थी।
महाराष्ट्र सरकार की एक मुख्य शर्त यह थी कि डांस बार में सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए । जिसे इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी । जिसे आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने लोगो की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार के सीसीटीवी कैमरे वाली शर्त को खारिज कर दिया है।
आपको बता दें फैसला देने से पहले माननीय उच्च न्यायालय ने 30 अगस्त 2018 को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज कोर्ट ने सुनाया हैं।
7 Comments
Nice Blog
ReplyDeleteAwesome Blog But Bad Decision for Supreme Court
ReplyDeleteVery informative blog
ReplyDeleteVery Very Bad Decision for Supreme Court
ReplyDeleteYes bro
DeleteGood Decision
ReplyDeleteBad decision
ReplyDelete